महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 10 करोड़ पार, 45 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान


महाकुंभ के दौरान चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का आना जारी है। अब तक 10 करोड़ 23 लाख से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। पिछले कुंभ (2019) के मुकाबले इस बार संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिली है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महाकुंभ के दौरान चारों दिशाओं से श्रद्धालुओं का आना जारी है। अब तक 10 करोड़ 23 लाख से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। पिछले कुंभ (2019) के मुकाबले इस बार संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिली है। आगामी मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी स्नान पर्व पर लगभग 8 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। गुरुवार को 12 बजे तक 30 लाख लोगों ने स्नान किया। महाकुंभ में कुल 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।

ADVERTISEMENT

Related Post