नागर निकाय मतगणना को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता से सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों एवं कार्मिकों को दिया गया तृतीय प्रशिक्षण
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 24 जनवरी, 2025, नागर निकाय निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशानुसार, पी.जी. कॉलेज अगस्त्यमुनि में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती की अध्यक्षता में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि नागर निकाय का निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित किया जा चुका है तथा मतगणना का कार्य भी सभी को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है। इसके लिए उन्होंने जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गंभरता एवं संवेदनशीलता के साथ ग्रहण करें ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायक यह सुनिश्चित कर लें कि सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी सावधानी एवं कुशलता के साथ करना है तथा सभी को मतगणना स्थल पर प्रातः 07 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है। मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैलेट बाॅक्स में लगी सील एवं किस बूथ का बैलेट बाॅक्स है इसका भली-भांति परीक्षण कर लें। उन्होंने बैलेट पेपर को 50-50 के बंडल बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि पहले वार्ड सभासद की मतगणना की जाएगी उसके बाद अध्यक्ष पद की मतगणना की जाएगी।