शहर में निकाली गई मतदाता जन जागरूकता रैली


38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी मुख्यालय पौड़ी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर में मौली व मशाल की रैली के साथ-साथ मतदाता जन जागरुकता रैली भी निकाली गई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/24 जनवरी, 2025: 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी मुख्यालय पौड़ी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शहर में मौली व मशाल की रैली के साथ-साथ मतदाता जन जागरुकता रैली भी निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एजेंसी चौक से मतदाता रैली को रवाना किया। इस दौरान मतदाता जन जागरूकता रैली एजेंसी चौक से बस अड्डा, धारा रोड़, अपर बाजार से रांसी स्टेडियम पहुंची। रैली में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोगों ने आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रांसी स्टेडियम में निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में सभी निर्वाचनों के साथ ही आगामी चुनावों में अपने मतदान का उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए स्वयं व अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह फोनिया, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत काला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post