38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में


38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित योगासन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने खेल व्यवस्थाओं को लेकर खुशी जाहिर की है। खिलाड़ियों ने अल्मोड़ा शहर की प्रशंसा के साथ ही यहां की गई रुकने की व्यवस्था, परिवहन, खान पान आदि के प्रति हर्ष व्यक्त किया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अल्मोड़ा 3 फरवरी 2025, 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित योगासन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने खेल व्यवस्थाओं को लेकर खुशी जाहिर की है। खिलाड़ियों ने अल्मोड़ा शहर की प्रशंसा के साथ ही यहां की गई रुकने की व्यवस्था, परिवहन, खान पान आदि के प्रति हर्ष व्यक्त किया है। अल्मोड़ा में हो रही योगासन प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 171 प्रतिभागी अल्मोड़ा पहुंचे हैं। इन खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की संस्कृति बहुत भा रही है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल पर कुमाऊं का छोलिया नृत्य खिलाड़ियों को बहुत आकर्षित कर रहा है। कतिपय खिलाड़ियों का कहना है कि अभी तक उन्होंने अल्मोड़ा और अल्मोड़ा की संस्कृति के बारे में केवल सुना ही था, लेकिन योगासन प्रतियोगिता के माध्यम से यहां आकर अल्मोड़ा की खूबसूरती एवं यहां की संस्कृति को देखना उनके लिए बहुत हर्ष की बात है।

ADVERTISEMENT

Related Post