प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया मुलाकात में व्यापार, रक्षा सहयोग और वैश्विक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने, तेल-गैस आपूर्ति, सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रक्षा उत्पादन पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया मुलाकात में व्यापार, रक्षा सहयोग और वैश्विक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को और गहरा करने, तेल-गैस आपूर्ति, सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रक्षा उत्पादन पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। ट्रंप ने मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा की, जबकि दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई पर जोर दिया। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और सैन्य सहयोग को लेकर भी सहमति बनी, जिससे भारत की वैश्विक स्थिति और मजबूत होगी।