Latest News

वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट पर कांग्रेस का हमला, कहा- सरकार बेनकाब; भाजपा ने किया बचाव


USAID फंडिंग विवाद के बीच कांग्रेस ने वित्त मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के हवाले से भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि रिपोर्ट में सरकार का झूठ उजागर हुआ है, जिसमें बताया गया है कि USAID की फंडिंग से चल रही सात परियोजनाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने से कोई लेना-देना नहीं है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

USAID फंडिंग विवाद के बीच कांग्रेस ने वित्त मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के हवाले से भाजपा पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि रिपोर्ट में सरकार का झूठ उजागर हुआ है, जिसमें बताया गया है कि USAID की फंडिंग से चल रही सात परियोजनाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने से कोई लेना-देना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, USAID वर्तमान में भारत सरकार के सहयोग से 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सात परियोजनाएं चला रहा है। इन परियोजनाओं में किसी का भी मतदाता मतदान से संबंध नहीं है। वित्त वर्ष 2023-24 में USAID ने 97 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 825 करोड़ रुपये) का फंड जारी किया। भाजपा ने कांग्रेस के दावों को खारिज करते हुए राहुल गांधी और पार्टी पर विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क के नेतृत्व वाले डीओजीई (सरकारी दक्षता विभाग) ने दावा किया था कि उसने भारत को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिए गए 21 मिलियन डॉलर के अनुदान को रद्द कर दिया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी दावा किया कि बाइडन प्रशासन ने भारत को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए फंडिंग दी थी। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर गौर कर रही है। USAID फंडिंग को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, और अब सबकी नजरें इस विवाद के अगले मोड़ पर टिकी हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post