Latest News

महाकुंभ में ज्ञानवापी मंदिर का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र


महाकुंभ में श्री आदि विश्वेश्वर ज्ञानवापी मंदिर का मॉडल श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अब तक साढ़े चार करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस मॉडल के दर्शन कर चुके हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रयागराज: महाकुंभ में श्री आदि विश्वेश्वर ज्ञानवापी मंदिर का मॉडल श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अब तक साढ़े चार करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस मॉडल के दर्शन कर चुके हैं। ज्ञानवापी मंदिर का ऐतिहासिक महत्व: श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास द्वारा सेक्टर-19 में रखे गए इस मॉडल में 1669 में ध्वंस किए गए ज्ञानवापी मंदिर के ऐतिहासिक स्वरूप को दर्शाया गया है। मॉडल में ज्ञानवापी सर्वे में मिले प्रतीक चिह्नों को भी प्रदर्शित किया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की प्रदर्शनी: त्रिवेणी तट पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज और तस्वीरों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी को साढ़े छह करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने देखा। महाकुंभ में पहली बार जन्मभूमि से जुड़े प्राचीन दस्तावेज और ऐतिहासिक साक्ष्यों को सार्वजनिक किया गया है। आयोजकों का उद्देश्य: आयोजकों ने बताया कि इन प्रदर्शनों का उद्देश्य सनातनी परंपराओं को जागरूकता के साथ आगे बढ़ाना है।

ADVERTISEMENT

Related Post