Latest News

हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में प्रधानमंत्री का दौरा: शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से राज्य की समृद्धि में बड़ा योगदान होगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में आगमन से उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से राज्य की समृद्धि में बड़ा योगदान होगा। तैयारियां पूरी: मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव पर्यटन और अन्य अधिकारियों के साथ हर्षिल-मुखवा क्षेत्र का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से शीतकालीन यात्रा को पंख लगेंगे और विश्व भर में इसका प्रचार होगा। प्रधानमंत्री के दौरों का लाभ: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ, माणा और आदिकैलाश के दौरों के बाद इन स्थानों पर श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इन्वेस्टर्स समिट में उनके आगमन से 3.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू हुए हैं। राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ भी उत्तराखंड के लिए सौभाग्यशाली रहा है। स्थानीय संस्कृति का प्रदर्शन: मुख्यमंत्री ने हर्षिल में प्रस्तावित जनसभा के लिए बनाए जा रहे पंडाल, मंच और प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। मुखवा गांव का दौरा: मुख्यमंत्री ने गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा गांव का भी दौरा किया और गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रदर्शनी और साहसिक गतिविधियां: जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे पर शीतकालीन पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, साहसिक पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post