Latest News

हॉकी टूर्नामेंट: गुरुकुल कांगड़ी सहित कई टीमों की शानदार जीत


भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली और गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के तत्वावधान में वंदना कटारिया स्टेडियम, रोशनाबाद में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली और गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के तत्वावधान में वंदना कटारिया स्टेडियम, रोशनाबाद में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। दिन के मुख्य मुकाबले: एसआरएम और एलपीयू के बीच हुए मैच में एलपीयू ने 12-1 से शानदार जीत दर्ज की। एएमयू अलीगढ़ ने केआईआईटी को 2-0 से हराया। मेजबान गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय ने वीबीपीएस, पूर्वांचल को 3-1 से पराजित किया। कोटा और एमएस विश्वविद्यालय के बीच मुकाबला 3-3 के स्कोर पर बराबरी पर छूटा। बैंगलोर सिटी ने केयूके कुरुक्षेत्र को 3-1 से हराया। मुख्य अतिथि का संबोधन: मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय जनता और खेल प्रेमियों को बेहतर खेल प्रतिभाओं को देखने का अवसर मिल रहा है, जो नगर के लिए गौरव की बात है। अतिथियों का स्वागत: आयोजन सचिव दुष्यंत राणा और डॉ. अजय मलिक ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित गण: इस अवसर पर प्रो. प्रभात कुमार, शैलेश मोदी, सीता पुंडीर, सभासद पंकज चौहान, दीपक नौटियाल, डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. परनवीर सिंह, सुनील कुमार, अश्विन कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post