जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बैंकों को स्वरोजगार हेतु प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के लिए प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत करने के लिए कहा है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बैंकों को स्वरोजगार हेतु प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के लिए प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत करने के लिए कहा है। डीएलआरसी बैठक: जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई। समीक्षा और निर्देश: बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री नैनो योजना, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, पीएमएसवीए निधि योजना, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार होम स्टे आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के निर्देशों के संबंध में कई बैंकों द्वारा लंबित आवेदन पत्रों पर उचित कार्यवाही किए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने हेतु उनके अधीन जो भी आवेदन पत्र लंबित हैं, उनका शीघ्र प्राथमिकता से निस्तारण करें। यदि किसी आवेदन पत्र में कोई कमी पाई जाती है, तो संबंधित आवेदक और विभाग से समन्वय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे आवेदक को समय से ऋण उपलब्ध हो सके। उपस्थित गण: इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, अग्रणी जिला प्रबंधक चतर सिंह, आरसेटी निदेशक केएस रावत, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, बैंक प्रबंधक नैनीताल विकास भट्ट, कुर्मांचल बैंक अरविंद थपलियाल, अंकित रतूड़ी कैनरा बैंक, सचिन कुमार, सौरभ रौथाण, यूजीबी, सचिन कुमार पीएनबी सहित सभी बैंक प्रबंधक एवं अधिकारी मौजूद रहे।