प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार तड़के 4 बजे घुनघुटी के पास हुई। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतका की पहचान कुसुम सिंह (60) के रूप में हुई है। हादसे में उपेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, आशा सिंह, सुशील सिंह और सविता सिंह घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।