Latest News

ई-ऑफिस में धीमी प्रगति पर संबंधित कार्यालयों को चेतावनी जारी


जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में राजस्व, रेगुलर पुलिस, पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, राजस्व वसूली, लंबित वाद सहित अन्य की अभी तक की गई कार्यवाही पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/21 फरवरी 2025ः जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में राजस्व, रेगुलर पुलिस, पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, राजस्व वसूली, लंबित वाद सहित अन्य की अभी तक की गई कार्यवाही पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। शुक्रवार को आयोजित बैठक में ई-ऑफिस की समीक्षा के दौरान नगर पंचायत जोंक, थलीसैंण व सतपुली के ईओ द्वारा ई-ऑफिस में न्यून प्रगति के चलते वेतन रोकने के निर्देश दिए। जबकि राजस्व वादों के आरसीएमएस पोर्टल की मॉनिटरिंग नहीं करने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला कार्यालय व लंबित वादों की फाइलों में कार्यवाही नहीं करने पर यमकेश्वर तहसील के पेशकार के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को यह भी कहा कि जिन विभागों द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली में कार्य नहीं किया जा रहा है उन्हें चेतावनी जारी करें। उन्होंने लंबित राजस्वों वादों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को दिये। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वसूली के कार्यों की प्रगति बढ़ाने व बड़े बकायादारों पर वसूली की कार्यवाही तेजी से करें। सभी तहसीलों में कुल 3514 वाद हैं, जिसमें माह के अंतिम तक 2331 वादों का निस्तारण किया गया जबकि 1067 वाद अवशेष हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post