Latest News

ग्रामीणों के भ्रमण में न्यून प्रगति पर मुख्य कृषि अधिकारी व आयुर्वेदिक अधिकारी को चेतावनी जारी


फरवरी माह को सुशासन माह के रूप में मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/22 फरवरी 2025ः फरवरी माह को सुशासन माह के रूप में मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अभी तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। कहा कि जिन विभागों द्वारा सुशासन माह में कार्य किए गये उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी व आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी से सुशासन माह में किये गये कार्यो की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों द्वारा न्यून भ्रमण करने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्राथमिकता जनता की समस्याओं को सुनना और उनका निस्तारण करना है। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं बाल विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि गांवों के भ्रमण के दौरान कुछ बच्चे कुपोषित मिले। जिलाधिकारी ने बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां बच्चे कुपोषित मिले हैं और उस क्षेत्र की सुपरवाइजर द्वारा उसका संज्ञान नहीं लिया गया, ऐसे सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्यवाही करें।

ADVERTISEMENT

Related Post