‘‘ जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, सरकारी कार्यक्रमों एवं नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन तथा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु पौड़ी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) का किया गया गठन‘‘
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी/मंगलवार, 22 फरवरी 2025, जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, सरकारी कार्यक्रमों एवं नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध समीक्षा तथा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद पौड़ी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) का गठन किया गया है। इस टीम का उद्देश्य जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) में 11 जनपद स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिसमें अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड पौड़ी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी, अधिशासी अभियंता जल निगम पौड़ी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग पौड़ी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल वन प्रभाग शामिल होगें। यह टीम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर व रात्रि चौपाल का आयोजन करेगी, जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका शीघ्र समाधान किया जाएगा। संबंधित शिविरों में लाभार्थियों और शिकायतकर्ताओं का डेटा एकत्र किया जाएगा, जिससे आगे की योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके।