Latest News

सहकारिता विभाग द्वारा युवा सहकारी नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रौद्योगिकी संस्थान कोठियाल सैण में सहकारिता विभाग द्वारा युवा सहकारी नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 21 फरवरी 2025, सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रौद्योगिकी संस्थान कोठियाल सैण में सहकारिता विभाग द्वारा युवा सहकारी नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम को उददेश्य युवाओं को सहकारिता के बारे में जानकरी देना है जिससे युवा पीढ़ी को सशक्त बनाया जा सके और युवा पीढी रोजगार पाने की बजाय रोजगार देने वाली बन सके। चमोली सहकारी बैंक महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ने सरकार द्वारा जा रही रोजगार परक योजनाएं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना जिसमें सामान्य,लघु एवं सीमांत तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे किसानों को 1 लाख तक का ब्याज रहित ऋण दिया जाता है, इसी योजना के तहत यदि कोई किसान कृषि के अलावा पशुपालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन पॉलीहाउस जैसे कार्याे के लिए 3 लाख ब्याज रहित ऋण दिया जाता है। साथ उन्होंने बताया कि छात्र मिलकर एक सहकारी संघ बना सकते हैं,

ADVERTISEMENT

Related Post