Latest News

कन्या गुरुकुल परिसर के हिंदी विभाग में मातृभाषा दिवस मनाया


गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के कन्या गुरुकुल परिसर के हिंदी विभाग में मातृभाषा दिवस मनाया गया ।विश्वविद्यालय की सम्मानित कुलपति प्रोफेसर हेमलता के. एवं कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने सभी को अपनी मातृभाषा का व्यवहार करने के लिए प्रेरणाप्रद संदेश व शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के कन्या गुरुकुल परिसर के हिंदी विभाग में मातृभाषा दिवस मनाया गया ।विश्वविद्यालय की सम्मानित कुलपति प्रोफेसर हेमलता के. एवं कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने सभी को अपनी मातृभाषा का व्यवहार करने के लिए प्रेरणाप्रद संदेश व शुभकामनाएं दी। परिसर की प्रभारी प्रो. सुरेखा राणा ने कहा कि हमारी मातृभाषाएं कहीं पीछे छूट रही है और समाप्त हो रही हैं ,आवश्यकता है उसे सहेजने की, उन्होंने अपने वक्तव्य में बहुभाषिकता पर जोर दिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृ भाषाओं में शिक्षा व्यवस्था दिए जाने की सराहना की। अंग्रेजी विभाग प्रभारी प्रो. मुदिता अग्निहोत्री ने बताया कि हमारे पूर्वज जो पश्चिमी देशों में गए वह अपने साथ अपनी भाषा का संस्कार लेकर गए उनके आने वाली पीढियां के लोग आज भी अवधी , तमिल,भोजपुरी का व्यवहार मातृभाषा के रूप में करते हैं। हमें अपनी बोली ,भाषा में कुछ कहने में संकोच नहीं होना चाहिए । उन्होंने लुप्त हो रही मातृभाषाओं पर चिंता व्यक्त की।संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. शालिनी शर्मा ने संस्कृत भाषा को अपनाने पर जोर दिया तथा संस्कृत भाषा के विलुप्त होने की कगार पर खड़े होने की बात पर सभी का ध्यान केंद्रित किया ।

ADVERTISEMENT

Related Post