हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड से पूर्व पश्चिम दिशा में आधी किलोमीटर दूरी तक प्रस्तावित पुन निर्माण सौंदर्यीकरण के कार्यों की सूचनाएं मांगी थी नियमानुसार सूचनाएं न दिए जाने के खिलाफ द्वितीय अपील आयोग में दर्ज कराई थी अपील की सुनवाई सूचना आयुक्त समझ दिनांक 24/12/2024 को होने पर रमेश चंद्र शर्मा की आपत्ति पर आर मीनाक्षी सुंदरम से अमर्यादित व्यवहार अपीलकर्ता पर ब्लैकमेरल का आरोप लगाने पर स्पष्टीकरण सूचना आयुक्त ने तलब किया जिस पर आर मीनाक्षी सुंदरम अपील अधिकारी ने लिखित में खेद प्रकट करते हुए मास्टर प्लान बाबत लिखित दिया है कि हरिद्वार कॉरिडोर निर्माण का मास्टर प्लान अतिथि तक तैयार नहीं हुआ है|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
सूचना आयुक्त द्वारा राज्य के समस्त लोकप्राधिकारी अपील अधिकारी लोक सूचनाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि सनद रहे सूचनाधिकार के अंतर्गत उनका दायित्व कर्तव्य बनता है कि जागरूक जिम्मेदारी पूर्वक सूचना अधिकार का उपयोग करने वाले वरिष्ठ नागरिक के प्रति सदमंशा रखना एवम् मर्यादित व्यवहार किया जाना प्रावधानित है इसलिए भविष्य में वरिष्ठ नागरिकों के प्राप्त अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया जाता है सूचना आयुक्त योगेश भट्ट आर मीनाक्षी सुंदरम तत्कालीन अपीलीय अधिकारी नियोजन विभाग ने शिकायतकर्ता रमेश चंद्र शर्मा से किए गए अमर्यादित व्यवहार के प्रति खेद प्रकट करते हुए सूचना आयोग में प्रस्तुत लिखित स्पष्टीकरण में स्वीकार किया कि अपीलार्थी वरिष्ठ नागरिक होने के नाते विशेष सम्मान के पात्र हैं सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने द्वितीय अपील निस्तारण कार्यवाही में शासन से स्पष्टीकरण प्रति के उपरांत अंतिम निर्णय में अभिमत दिया है कि आर मीनाक्षी सुंदरम तत्कालीन अपीलीय अधिकारी के लिखित कथन से स्पष्ट है कि उनकी मंशा अपीलार्थी का असम्मान करने अथवा उनकी भावनाओं को आहत करने की नहीं रही है चूंकि अपीलीय अधिकारी शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी है उनसे भविष्य में वरिष्ठ नागरिकों के अनुरोध प्रकरणों पर अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने की अपेक्षा सूचना आयोग करता है राष्ट्रीय सूचना अधिकार जागृति मिशन अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने नियोजन विभाग शासन समझ 29/05/2024 को आवेदन प्रस्तुत कर हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर के पुननिर्माण सौंदर्यीकरण पुनर्विकास कराने से संबंधित रचित कराए गए मास्टर प्लान का रिकॉर्ड तथा हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड से पूर्व पश्चिम दिशा में आधी किलोमीटर दूरी तक प्रस्तावित पुन निर्माण सौंदर्यीकरण के कार्यों की सूचनाएं मांगी थी नियमानुसार सूचनाएं न दिए जाने के खिलाफ द्वितीय अपील आयोग में दर्ज कराई थी अपील की सुनवाई सूचना आयुक्त समझ दिनांक 24/12/2024 को होने पर रमेश चंद्र शर्मा की आपत्ति पर आर मीनाक्षी सुंदरम से अमर्यादित व्यवहार अपीलकर्ता पर ब्लैकमेरल का आरोप लगाने पर स्पष्टीकरण सूचना आयुक्त ने तलब किया जिस पर आर मीनाक्षी सुंदरम अपील अधिकारी ने लिखित में खेद प्रकट करते हुए मास्टर प्लान बाबत लिखित दिया है कि हरिद्वार कॉरिडोर निर्माण का मास्टर प्लान अतिथि तक तैयार नहीं हुआ है तथा हर की पौड़ी से पूर्व व पश्चिम दिशा तरफ आधा किलो मीटर तक प्रस्तावित योजना पर कार्य नहीं कराया जा रहा है