Latest News

महाकुंभ में महाशिवरात्रि: जोनल स्कीम लागू, जानें किस घाट पर करें स्नान


महाकुंभ के अंतिम मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जोनल स्कीम लागू की गई है। इसके तहत विभिन्न दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्नान के लिए अलग-अलग घाट निर्धारित किए गए हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रयागराज: महाकुंभ के अंतिम मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जोनल स्कीम लागू की गई है। इसके तहत विभिन्न दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्नान के लिए अलग-अलग घाट निर्धारित किए गए हैं। किस दिशा से आने वाले श्रद्धालु किस घाट पर स्नान करें: लखनऊ, प्रतापगढ़ की ओर से: फाफामऊ घाट रीवां, बांदा, चित्रकूट और मीरजापुर की ओर से: अरैल घाट कौशांबी की ओर से: संगम घाट अन्य व्यवस्थाएं: मंगलवार शाम से जोनल स्कीम प्रभावी हो जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। पासशुदा वाहन भी निकटतम पार्किंग में खड़े होंगे। सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजमार्गों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस की बाइक सचल दस्ते की 40 टीमें तैनात की गई हैं। वाहनों के तेजी से आगमन और निकासी के लिए सुगम और सुरक्षित यातायात की योजना बनाई गई है। श्रद्धालुओं से अपील: प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जोनल स्कीम का पालन करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित स्नान करें।

ADVERTISEMENT

Related Post