Latest News

संभल विवाद: मस्जिद के बाहर है कुआं, रिपोर्ट में खुलासा


सुप्रीम कोर्ट में दाखिल स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल में विवादित कुआं मस्जिद के बाहर और सार्वजनिक संपत्ति पर स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार, याचिकाकर्ता शाही जामा मस्जिद समिति ने भ्रामक तस्वीरों का उपयोग कर यह दिखाने की कोशिश की कि कुआं मस्जिद के अंदर है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

संभल: सुप्रीम कोर्ट में दाखिल स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल में विवादित कुआं मस्जिद के बाहर और सार्वजनिक संपत्ति पर स्थित है। रिपोर्ट के अनुसार, याचिकाकर्ता शाही जामा मस्जिद समिति ने भ्रामक तस्वीरों का उपयोग कर यह दिखाने की कोशिश की कि कुआं मस्जिद के अंदर है। मुख्य बिंदु: सुप्रीम कोर्ट में दाखिल स्थिति रिपोर्ट में संभल के विवादित कुएं को सार्वजनिक संपत्ति बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद समिति ने भ्रामक तस्वीरों का उपयोग किया। मस्जिद समिति ने दावा किया था कि सरकार धार्मिक अनुष्ठान करा रही है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले सभी तरह की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि यूपी के संभल में मुगल कालीन जामा मस्जिद के पास स्थित विवादित 'निजी कुआं' सार्वजनिक भूमि पर स्थित है।  

ADVERTISEMENT

Related Post