जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को चमोली में रिवर ड्रेजिंग कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आपदा संभावित क्षेत्रों में शीघ्र रिवर ड्रेजिंग करवाने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को चमोली में रिवर ड्रेजिंग कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आपदा संभावित क्षेत्रों में शीघ्र रिवर ड्रेजिंग करवाने के निर्देश दिए। बैठक के मुख्य बिंदु: जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को आपदा का प्रभाव कम करने के लिए आपदा संभावित क्षेत्रों में रिवर ड्रेजिंग की आवश्यकता वाले स्थल चयनित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चयनित आपदा संभावित क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शीघ्र रिवर ड्रेजिंग कार्य करवाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के साथ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने रिवर ड्रेजिंग समीक्षा बैठक को आगामी गुरुवार को पुनः आयोजित करने और सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में भौतिक रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए। खनन अधिकारी अकिंत चंद ने बताया कि चमोली जनपद में कुल 21 स्थान रिवर ड्रेजिंग के लिए चयनित किए गए हैं। इन स्थानों से 1 करोड़ से अधिक के राजस्व की प्राप्ति का अनुमान है। चमोली तहसील में 6, नंदानगर में 1, जोशीमठ में 4, थराली में 6, कर्णप्रयाग में 2 और नंदप्रयाग में 2 स्थान चिन्हित किए गए हैं। उपस्थित अधिकारी: इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, खनन अधिकारी अंकित चंद, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।