महाकुंभ 2025: रवीना टंडन ने परिवार संग लिया संतों का आशीर्वाद


प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर आयोजित महाकुम्भ 2025 में फिल्म और अध्यात्म के अद्भुत मिलन का दृश्य देखने को मिला। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, उनकी बेटी राशा थडानी और पूरे परिवार ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी के साथ महाकुम्भ के महात्म्य का अनुभव करते हुए संगम में दिव्य स्नान किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रयागराज: प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर आयोजित महाकुम्भ 2025 में फिल्म और अध्यात्म के अद्भुत मिलन का दृश्य देखने को मिला। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, उनकी बेटी राशा थडानी और पूरे परिवार ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी के साथ महाकुम्भ के महात्म्य का अनुभव करते हुए संगम में दिव्य स्नान किया। राशा थडानी की जिज्ञासाओं का समाधान: राशा थडानी ने पूज्य स्वामी जी के सान्निध्य में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। उन्हें पूज्य स्वामी जी का दिव्य सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। रवीना टंडन के अनुभव: अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने कुम्भ के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह एक ऐसी यात्रा है, जो उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है। उन्होंने यह भी कहा कि यह अवसर उनके लिए आध्यात्मिक चेतना का अहसास करने का है और यह समय उनके मन को शांति और दिव्यता की ओर मार्गदर्शन करने वाला है। उन्होंने कहा कि मेरे व मेरी बेटी के जीवन में ऐसा अद्भुत पल इस जीवन में दूसरी बार नहीं आयेगा। मैं अपने पूरे परिवार के साथ परमार्थ निकेतन शिविर में आयी हूँ। यहां आकर जो खुशी मिल रही है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। महाकुम्भ की दिव्य धरती पर पूज्य स्वामी जी का पावन सान्निध्य पाकर मैं अभिभूत हूँ।

ADVERTISEMENT

Related Post