दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय से भीमराव आंबेडकर की फोटो हटाने का विरोध किया|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय से भीमराव आंबेडकर की फोटो हटाने का विरोध किया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने AAP के 11 विधायकों को पूरे दिन के लिए निष्कासित कर दिया। मुख्य बिंदु: AAP विधायकों के हंगामे से बाधित हुआ उपराज्यपाल का अभिभाषण। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार की प्राथमिकताओं में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, यमुना सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण को बताया। अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। AAP विधायकों ने निलंबन के बाद विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। सदन में जारी इस सियासी घमासान के बीच दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है।