चमोली: यूसीसी पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश, अनुपस्थित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई


जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (UCC) की समीक्षा बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को अपने विभागीय कर्मचारियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन कर्मचारियों के पंजीकरण की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (UCC) की समीक्षा बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को अपने विभागीय कर्मचारियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन कर्मचारियों के पंजीकरण की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए। यूसीसी पंजीकरण अनिवार्य: जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों के लिए यूसीसी पंजीकरण अनिवार्य है। एक्ट के तहत निर्धारित समय में पंजीकरण न करवाने पर दण्डात्मक कार्रवाई के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से अपने विभागीय कर्मचारियों का पंजीकरण समय से करवाने के लिए कहा। नगर पालिका को निर्देश: जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निस्तारण और प्रमाण पत्र समय से जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है। अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई: जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यूसीसी पंजीकरण की जानकारी: ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने यूसीसी की जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल पर 6 सेवाओं के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इनमें विवाह, विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशन, लिव इन रिलेशन की समाप्ति, कानूनी उत्तराधिकार और वसीयत पंजीकरण शामिल हैं। पोर्टल के माध्यम से आवेदन, अपील और शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकती है। पंजीकरण की स्थिति: ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 627 दंपतियों ने विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। इनमें से 499 दंपतियों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं, 69 मामलों में कार्रवाई की जा रही है, 38 मामले रद्द किए गए हैं, 15 मामले पुनः जांच के लिए भेजे गए हैं और 6 मामले उच्चाधिकारियों को अग्रसारित किए गए हैं। वहीं, जनपद में वर्तमान तक लिव इन रिलेशन का 1 और उत्तराधिकार का 1 आवेदन प्राप्त हुआ है।

ADVERTISEMENT

Related Post