जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। बैठक के मुख्य बिंदु: स्पीड डिस्प्ले बोर्ड: परिवहन विभाग को जगह-जगह स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगाने और ऑटोमेटिक चालान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। एनएच-07 तोताघाटी के पास और एनएच-34 ताछला के पास कुल 02 स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ ने बताया कि डिस्प्ले बोर्ड स्थापित किए जा रहे हैं। बीआरओ को निर्देश: नरेंद्रनगर के पास क्षतिग्रस्त दीवार को यात्रा सीजन से पहले ठीक करने के निर्देश दिए गए। हिंडोलाखाल में भूस्खलन क्षेत्र में सड़क मरम्मत का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए गए। स्लोप ट्रीटमेंट का कार्य पूरा होने पर मार्ग से मलबा हटाने के निर्देश दिए गए। निर्माण स्थलों पर यातायात सुरक्षा के लिए पर्याप्त बोर्ड, टेप, फ्लैग आदि लगाने और निर्माण सामग्री को उचित ढंग से रखने के निर्देश दिए गए। सभी कार्यस्थलों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रोजेक्ट बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी का उद्देश्य: जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दुर्घटनाओं को कम करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्देश दिए।