Latest News

रुद्रप्रयाग में निर्देश दिए कि वे प्रतिमाह प्रगतिशील किसानों को दिए गए लाभ की आख्या प्रस्तुत करें


उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के तहत जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह ने उद्यान सचल दल के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिमाह प्रगतिशील किसानों को दिए गए लाभ की आख्या प्रस्तुत करें|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 24 सितम्बर 2020, उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक के तहत जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह ने उद्यान सचल दल के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिमाह प्रगतिशील किसानों को दिए गए लाभ की आख्या प्रस्तुत करें, साथ ही उद्यान सहायक भी क्षेत्रों में भ्रमण कार्यों का पूरा विवरण उपलब्ध कराएं तभी उन्हें यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में किसानों को विभागीय स्तर से अनेक लाभ दिए जाने को लेकर निर्देशित किया गया था जिनमें मुख्यालय सहित सभी विकास खंडों में प्रत्येक सप्ताह विभागीय कैनोपी लगाकर स्थानीय काश्तकारों द्वारा उत्पादित सब्जियों की बिक्री, चयनित प्रगतिशील किसानों की मिट्टी नमूना जांच भिजवाने, उन्हें दिए गए लाभ जैसे के.सी.सी., किसान सम्मान निधि, बीमा आदि की प्रत्येक माह आख्या दिए जाने हेतु निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि उद्यान सहायकों को क्षेत्रों में अधिक से अधिक भ्रमण कर बिक्री हेतु मौसमी सब्जी बीज रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों की बीज से संबंधित समस्या को कम किया जा सके। साथ ही कहा कि उद्यान सहायक यात्रा भत्ता के साथ उक्त कार्यों का पूरा विवरण उपलब्ध कराये जाने पर ही उन्हें यात्रा भत्ता का भुगतान किया जाएगा।

Related Post