Latest News

अगस्त्यमुनि में कोरोना महामारी के दृष्टिगत मास्क एवं हैण्ड हाईजीन जागरुकता दिवस का आयोजन किया


बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने जानकारी दी कि बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 05 अक्टूबर को वजन एवं पोषण दिवस तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत मास्क एवं हैण्ड हाईजीन जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT GHILDIYAL

रूद्रप्रयाग 06 अक्टूबर 2020, बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने जानकारी दी कि बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 05 अक्टूबर को वजन एवं पोषण दिवस तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत मास्क एवं हैण्ड हाईजीन जागरुकता दिवस का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा सभी को मास्क का प्रयोग एवं हाथ धोने के सही तरीके व सामाजिक दूरी का महत्व बताया गया तथा कोविड-19 से बचाव से सम्बन्धि जानकारी एवं जागरुकता अभियान चलाया गया। आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा वजन एवं पोषण दिवस के अन्तर्गत लाभार्थियों को टेक होम राषन सामग्री का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी बेलणी प्रथम में टेक राषन वितरण का निरीक्षण एवं दी गई सामग्री की गुणवत्ता जांची गई। सुपरवाईजर मीनाक्षी सिंह द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को मास्क लगाने के फायदे समझाये गये एवं मास्क लगाने में की जाने वाली सामान्य गलतियां जैसे मास्क में गले में लटकाना, नाक को मास्क से पूरा कवर न करना, प्रयोग के बाद मास्क को सही से नष्ट न करना इत्यादि के विषय में बताते हुए मास्क लगाने का सही तरीका प्रदर्षित करके दिखाया गया। आंगनवाड़ी केन्द्रों मवाणा, भटगांव, कुमोली, मालकोटी, फतेहपुर, क्यूड़ी काण्डा, तालजामन, कान्दी नारी, बेलनी द्वितीय, पल्यागांव, जौला, जलई, धारतोन्दला, कमसाल, जसोली इत्यादि आंगनवाड़ी पर टेक होम राषन वितरण करने के साथ-साथ हाथ धोने के सही तरीके बताये तथा प्रदर्षित करके दिखाये गये। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र तिलणी एवं बेलनी की कार्यकत्रियों द्वारा कोरोना जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर दिखाते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। आंगनवाडी केन्द्र ग्वांस, क्यूंजा, कोठगी में किषोरी बालिकाओं द्वारा दुपट्टे, रूमाल आदि से मास्क बनाना सिखाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्री बेलनी संगम बाजार गायत्री जगवाण द्वारा रोल प्ले के माध्यम से मास्क एवं हैण्ड वास एवं सामाजिक दूरी के संबंध में लोगो को जागरूक किया गया। नगरासू के ग्राम प्रधान उषा देवी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री उमा देवी के साथ मिलकर हैण्ड वास के सही तरीके और मास्क को प्रयोग अवष्य करने की जानकारी दी गयी। आंगनवाडी केन्द्र बिजराकोट कार्यकत्री सुमन द्वारा कोरोना जागरूकता सम्बन्धी लघु रैली निकाली गयी एवं अपने स्वरचित गीत के माध्यम से हैण्ड वास की जानकारी दी गयी।

Related Post