Latest News

एचसीएल ग्रांट के छठवें संस्करण के तहत गैर-सरकारी संगठनों को 16.5 करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा


एचसीएल ग्रांट सामाजिक बदलाव का ढांचा निर्मित करने हेतु गैर-सरकारी संगठनों का सहयोग और समर्थन करके विकासात्मक परिवर्तन चाहता है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून- 16 फरवरी, 2021- एचसीएल टेक्नालॉजीज लिमि. की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) वाली शाखा एचसीएल फाउंडेशन ने आज एचसीएल ग्रांट के छठवें चक्र के विजेताओं की घोषणा की। एचसीएल ग्रांट इस फाउंडेशन का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो राष्ट्र-निर्माण में जुटे गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के ‘फिफ्थ इस्टेट’ को मजबूती प्रदान करने की दिशा में समर्पित है। पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास में कार्यरत इन तीनों क्षेत्रों के एक-एक एनजीओ को तीन से पांच साल तक चलने वाले प्रोजेक्ट के लिए 5 करोड़ रुपए ($685,000) प्राप्त होंगे। इसके अलावा प्रत्येक श्रेणी के अंतिम दौर में पहुंचने वाले 2-2 एनजीओ को एक साल के लिए 25 लाख रुपए ($34,000) का अनुदान मिलेगा। इस प्रकार अनुदान की कुल राशि 16.5 करोड़ रुपए हो जाती है। समुदायों को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने की दिशा में काम करने का एक दशक पूरा होने के उपलक्ष्य में एचसीएल फाउंडेशन इस साल राष्ट्र के विकास-चक्र में अपना योगदान देने हेतु समर्पित है। अपने एचसीएल ग्रांट कार्यक्रम के अंतर्गत फाउंडेशन अब तक 60 करोड़ रुपए ($8.26 मिलियन) से अधिक की राशि सुपुर्द कर चुका है, जिसमें इस साल के अनुदान शामिल नहीं हैं। भारत की एनजीओ पारिस्थितिक प्रणालियों के बीच सबसे लोकप्रिय अनुमोदन के रूप में मान्य एचसीएल ग्रांट ने बीते पांच वर्षों के दौरान 733,000 से अधिक लाभार्थियों तक अपनी पहुंच बनाई है। भारत के दो केंद्रशासित प्रदेशों तथा 18 राज्यों के 70 जिलों में स्थित 8,598 गांवों के कम से कम 1.72 मिलियन लोगों की जिंदगी का स्पर्श करना इस ग्रांट का लक्ष्य है।

Related Post