Latest News

रूद्रप्रयाग में तृतीय चरण का कोविड टीकाकरण शुरू


जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण के बाद सोमवार को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग। जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण के बाद सोमवार को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0के0 शुक्ला ने बताया कि सोमवार को तृतीय चरण के टीकाकरण के अंतर्गत जनपद में जिला चिकित्सालय में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद अगस्त्यमुनि व जखोली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि सप्ताह में बुधवार, शनिवार व रविवार को छोड़ शेष चार दिवस पर उक्त टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के टीकाकरण के तहत टीकाकरण करवाने हेतु कोविन पोर्टल में आॅनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं, साथ ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने वाले तीसरे चरण के लाभार्थियों का मौके पर भी पंजीकरण किया जा सकता है, इसके लिए संबंधित व्यक्ति को अपना आधारकार्ड अथवा पेन कार्ड साथ में लाना होगा। उन्होंने टीकाकरण हेतु आने वाले पूर्व में अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 60 आयु वर्ग व्यक्तियों से अपनी बीमारियों से संबंधित प्रपत्र भी साथ में लाने की अपील की है।

Related Post