Latest News

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया


उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अमर शहीदों व राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और राज्य स्थापना की 19वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर बधाई व शुभाकामनांए दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

चमोली 09 नवम्बर,2019 उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अमर शहीदों व राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और राज्य स्थापना की 19वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर बधाई व शुभाकामनांए दी। राज्य स्थापना दिवस पर जिला पचंायत में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘‘उत्तराखंड प्रगति पथ पर, साकार हो रहा हर सपना, बदल रहा उत्तराखंड अपना’’ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य बनने से निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास हुआ है, लेकिन विकास की दौड में हमें निरन्तर आगे बढ़ना होगा। कहा कि समाज में हर व्यक्ति के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं सांचालित है। हर व्यक्ति को जागरूक होकर इन योजनाओं लाभ उठाना चाहिए और विकास कार्यो में अपना सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से समाज के आखरी व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुॅचाने की बात कही। साथ ही सभी नागरिकों से विकास कार्यो में अपना योगदान देकर राज्य निर्माण में सहयोग करने को कहा। इस अवसर जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारी मनीष नेगी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने राज्य के विकास के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रदेश के सभी नागरिकों से अपने कत्र्तब्यों एवं दायित्वों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल ने युवा पीढ़ी में बढती नशे की प्रवृति पर दःुख व्यक्त करते हुए युवा पीढी को नशे से दूर रहने सलाह दी। सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए अलग राज्य बनाया गया है। हम सभी को पर्वतीय क्षेत्रों के विकास पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक वर्ग की हाॅकी प्रतियोगिता का आगाज हो गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर में हाॅकी प्रतियोगिता का शुभांरभ भी किया। खेल विभाग के सौजन्य से आयोजित यह प्रतियोगिता 09 से 12 नवंबर तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों में निबंध, चित्रकला, डिबेट आदि प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Related Post