Latest News

रुद्रप्रयाग में विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अंतर्गत संचालित कार्यक्रम आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा करवायें गये।


पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र गीड, कोठगी प्रथम, कोठगी द्वितीय, नारी, कांदी, जगोठ, कमसाल, झटगढ़, भटवाड़ी कोठगी, खतेणा इत्यादि केन्द्रों पर गोदभराई एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम किया गया। आंगनबाडी केन्द्र गीड, कोठगी प्रथम, कोठगी द्वितीय, कांदी, नारी, जगोठ, कमसाल में गोदभराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम क्षेत्रीय सुपरवाईजर्स की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ तथा अन्य सभी केन्द्रो पर कार्यक्रम आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा करवायें गये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 14 सितंबर, 2021, पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्र गीड, कोठगी प्रथम, कोठगी द्वितीय, नारी, कांदी, जगोठ, कमसाल, झटगढ़, भटवाड़ी कोठगी, खतेणा इत्यादि केन्द्रों पर गोदभराई एवं अन्नप्रासन कार्यक्रम किया गया। आंगनबाडी केन्द्र गीड, कोठगी प्रथम, कोठगी द्वितीय, कांदी, नारी, जगोठ, कमसाल में गोदभराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम क्षेत्रीय सुपरवाईजर्स की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ तथा अन्य सभी केन्द्रो पर कार्यक्रम आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा करवायें गये। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने जानकारी दी कि गोदभराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को फल एवं नारियल दिये गये तथा पोषण के पाँच सूत्र, प्रसव पूर्व जाँच एवं टीकाकरण की सलाह दी गयी, महिलाओं को सलाह दी गयी कि प्रसव अस्पताल में हीं करवाएं जिससे सुरक्षित प्रसव हो तथा माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हो। प्रथम गर्भवती महिला का प्रधानमन्त्री मातृ वंदना योजना का आवेदन भरवाया गया। 06 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का विभाग द्वारा अन्नप्राशन किया गया, इस दौरान बच्चों के लिये खीर, हलवा, पूरी, दाल इत्यादि बनायी गयी। धात्री महिलाओं को बच्चें का टीकाकरण समय-समय पर लगानें की सलाह दी गयी। सभी उपस्थित जनमानस को कोविड-19 के नियम का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में नवीन जन्मीं बालिकाओं को बेटी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय सुपरवाईजर द्वारा बेबी किट उपहार स्वरुप भेंट की गयी तथा उन्हें विभागीय योजना नन्दा गौरा के प्रथम चरण के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सुपरवाईजर देवेश्वरी , हंसा ठगुना, पुष्पा खत्री, शारदा रानी, मिनाक्षी सिंह व आगंनबाडी कार्यकत्री सीमा , ममता, विधि, बबीता तथा कोठगी महिला मंगल दल की अध्यक्ष प्रभा देवी तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post