Latest News

संस्कृत अध्यापकों को प्राइमरी स्तर से उठाकर माध्यमिक स्तर का वेतन दिलाने व मासिक वेतन दिलाने में नेता जी बड़ा योगदान-शुभम गिरी


समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने कहा की संस्कृत अध्यापकों को जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश एक था उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव द्वारा संस्कृत अध्यापकों को प्राइमरी स्तर से उठाकर माध्यमिक स्तर का वेतन दिलाने व मासिक वेतन दिलाने में नेता जी बड़ा योगदान रहा |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने कहा की संस्कृत अध्यापकों को जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश एक था उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव द्वारा संस्कृत अध्यापकों को प्राइमरी स्तर से उठाकर माध्यमिक स्तर का वेतन दिलाने व मासिक वेतन दिलाने में नेता जी बड़ा योगदान रहा | संस्कृत अध्यापक व प्रतिनिधिमंडल बद्रीनाथ से लेकर वाराणसी तक मिलने गया तो नेता जी ने तत्काल संस्कृत विभाग अधिकारी को आदेश देखें संस्कृत अध्यापकों का मासिक वेतन दिलाया इस मामले को लेकर नेताजी का बहुत बड़ा योगदान है और नेता जी ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में संस्कृत अध्यापकों को बहुत बड़ा सम्मान दिया है उसी प्रकार महंत शुभम गिरी ने जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती का धन्यवाद देते हुए और भाजपा सरकार से अपील की उत्तराखंड की राज्य की दूसरी भाषा संस्कृत है और राज्य भाषा भी संस्कृत है लेकिन अभी तक धरातल में कोई भी कार्य नहीं हो पाए हैं| संस्कृत के लिए कार्य करें राज्य सरकार और संस्कृत विद्यालय में जितने भी पद खाली है उनको यथाशीघ्र नियुक्त करें राज्य सरकार और संस्कृत का विकास के लिए उत्तराखंड राज्य को आगे आना चाहिए और राज्य सरकार इस विषय में विशेष तौर ध्यान दें क्योंकि राज्य सरकार संस्कृत अध्यापकों का सम्मान तो नहीं बढ़ाती लेकिन राज्य सरकार संस्कृत के लिए एक अच्छा कार्य करें और साथ में नेताजी की तरह संस्कृत का कार्य करें|

Related Post