कन्या गुरूकुल हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - 03 ने कन्या गुरुकुल के प्रांगण में उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एन0एन0एस0 की कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगीता मदान ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डा0 संगीता मदान ने छात्राओ को बताया
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
कन्या गुरूकुल हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई - 03 ने कन्या गुरुकुल के प्रांगण में उत्तराखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एन0एन0एस0 की कार्यक्रम अधिकारी डा0 संगीता मदान ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डा0 संगीता मदान ने छात्राओ को बताया कि उत्तराखंड को पहले उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था और उत्तरांचल पहले उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत आता था कई सालो के आंदोनल व बलिदान के बाद 27वेें राज्य के रूप में उत्तरांचल राज्य का निर्माण किया गया और 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आधिकारिक नाम उत्तराखंड कर दिया गया और उत्तराखंड स्थापना दिवस 09 नवंबर को हर वर्ष मनाया जाता है| डा0 संगीता मदान ने बताया कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है| इस अवसर पर छात्राओं ने लोक गीत व नाटक के माध्यम से उत्तराखंड के बारे में जानकारी दी और एन0एन0एस0 की छात्राओं द्वारा कन्या गुरुकुल के प्रांगण के सफाई अभियान चलाया गया व वृक्षारोपण भी किया गया। गुरूकुल कागड़ी समविश्वविद्याल हरिद्वार की कुलपति प्रो0 हेमलता के व कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार छात्राओं को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी व छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रो0 नमिता जोशी, डॉ0 इन्दू, डॉ0 आशिमा डॉ0 नेहा बत्रा व और शिक्षकेतर कर्मचारी राहुल प्रकाश, राजेश आदि उपस्थित रहे।