Latest News

उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन


उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने छात्रों को सेवा के प्रति समर्पित रहने के लिए आह्वान किया, कहा कि गुरूकुल की पहचान त्याग एवं सेवा से है यहां के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में समाज एवं राष्ट्र की सेवा की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0 ने छात्रों को सेवा के प्रति समर्पित रहने के लिए आह्वान किया, कहा कि गुरूकुल की पहचान त्याग एवं सेवा से है यहां के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में समाज एवं राष्ट्र की सेवा की। कार्यक्रम मे पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। अवसर पर बोलते हुए संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर देवेन्द्र सिंह मलिक ने छात्रों से कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक एवं जलवायु की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य है अत: इसका विकास सतत एवं पर्यावरण जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए, कहा कि उत्तराखंड एक हिमालयी राज्य है यहां पर उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित बुग्याल अपार जड़ी बूटियों का भंडार है इसलिए इस राज्य मे फार्मा क्षेत्र में अपार सम्भावनायें इसलिए छात्रों को इस क्षेत्र में काम कर राज्य एवं देश की तरक्की में अपना योगदान दें। इस अवसर पर बोलते हुए विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार ने सभी छात्रों को विभाग में चल रहे पाठयक्रमों एवं गतिविधियों से अवगत कराया,कहा कि इस विभाग से शिक्षा प्राप्त छात्र देश विदेश की प्रतिष्ठित दवा निर्माण एवं शोध कंपनियों में अपना योगदान दे रहे है, साथ ही देश एवं राज्य की दवा नियंत्रक एजेंसियों के माध्यम से दवा निर्माण एवं गुणवत्ता को नियंत्रित कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डा0 अश्विनी कुमार ने किया।

ADVERTISEMENT

Related Post