विश्वविख्यात भारत की प्रथम महिला तबला वादक अनुराधा एस.एम.जे.एन. के सभागार में देंगी अपनी प्रस्तुति


एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय का पुरातन छात्रों, हरिद्वार नागरिक मंच तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविख्यात भारत की प्रथम महिला तबला वादक महाविद्यालय के सभागार में 22 अगस्त को अपनी प्रस्तुति देंगी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 20 अगस्त, 2022 एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय का पुरातन छात्रों, हरिद्वार नागरिक मंच तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविख्यात भारत की प्रथम महिला तबला वादक महाविद्यालय के सभागार में 22 अगस्त को अपनी प्रस्तुति देंगी। उन्होंने बताया कि इनको लेडी जाकिर हुसैन के नाम से जाना जाता है, इनके नाम अनेकों उपलब्धियां दर्ज हैं। पंडिता अनुराधा पाल वर्ल्ड आफ म्यूजिक आर्ट एण्ड डांस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली पहली तथा सबसे युवा भारतीय महिला संगीतकार हैं। विश्व की पहली महिला तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल प्रसार भारती और आईसीसीआर से जुड़ी शीर्ष स्तर की कलाकार हैं। अनुराधा पाल लगभग चार लाख प्रंशसकों के लिए प्रतिष्ठित वुड स्टाॅक महोत्सव, पोलेण्ड-2008 और एक लाख पचास हजार प्रशंसकों के लिए डब्ल्यूओएमडी, यूके-1999 में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली पहली और सबसे युवा भारतीय महिला संगीतकार हैं। आईक्यूएसी प्रभारी डाॅ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि पंडिता अनुराधा पाल को भारत के राष्ट्रपति द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है। देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन्हें भारत की लक्ष्मी के नाम से सम्बोधित किया गया तथा इसी आधार पर इन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का ब्राॅड अम्बेसडर नियुक्त किया गया। इन्होंने गज गमिनी हिन्दी मूवी का बैंक ग्राउण्ड तबले पर दिया एवं कांस फिल्म फैस्टिवल में वाहवाही लूटी। अनुराधा पाल 30 से अधिक देशों में 5000 से अधिक कन्सर्ट एवं कार्यशाला सम्पादित कर चुकी हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post