मतगणना हॉल में मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना रहेगा प्रतिबंधित


07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की उपस्थिति में विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - anjna bhatt

07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की उपस्थिति में विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना हेतु तैनात किए माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायकों से कहा कि उन्हें जो भी मतगणना का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है सभी अधिकारी एवं कार्मिक मतणना प्रक्रिया को गंभीरता से ग्रहण करें तथा किसी को किसी भी प्रकार से कोई घबराने की कोई जरूरत नहीं है। किसी भी समस्या के लिए निदान के लिए प्रेक्षक एवं आरओ मतगणना हॉल में मौजूद हैं। अपनी शंका एवं समस्या का समाधान करा सकते हैं तथा सभी अधिकारी एवं कार्मिक मतगणना का कार्य संवेदनशीलता के साथ करें। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि मतगणना का कार्य प्रातः 8 बजे से शुरू कर दिया जाएगा तथा प्रातः ही सभी कार्मिकों का तृतीय रैंडमाईजेशन किया जाएगा तथा कौन सा कार्मिक किस टेबिल पर तैनात होगा की जानकारी सुबह ही उपलब्ध कराई जाएगी तथा सभी को प्रातः 6 बजे तक अगस्त्यमुनि क्रीड़ा परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों की मतगणना हेतु 14 टेबिल लगाई गई हैं तथा पोस्टल बैलेट के लिए 10 टेबिल लगाई गई हैं तथा ईटीपीबीएस के लिए भी 10 टेबिल लगाई गई हैं जिस पर ईटीपीबीएस की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की मतगणना की जाएगी तथा 8ः30 बजे से ईवीएम मशीनों से मतगणना की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि सभी कार्मिक मतगणना का कार्य गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि प्रपत्र सी एवं ईवीएम मशीन में लगे एड्रेस टैग का ठीक ढंग से अवश्य मलान कर लें तथा उपस्थित प्रत्याशियों के एजेंटों को भी अनिवार्य रूप से दिखाएं। इसके साथ ही पेपर सील का भी ठीक ढंग से परीक्षण करें तथा उसके बाद रिजल्ट बजन को दबाएं जिसमें किस प्रत्याशी को कितने मत पड़े हैं सभी अभिकर्ता को भी अनिवार्य रूप से दिखाएं तथा डाटा दो प्रतियों में तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। सभी शांत मन से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना हाॅल में किसी के भी द्वारा मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित होगा। इसके लिए अलग से काउंटर लगाया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post