सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी भर्ती का आयोजन


नन्दानगर ब्लॉक, 02 एवं 03 दिसम्बर को पोखरी ब्लॉक, 04 एवं 05 दिसम्बर को नारायणबगड़ ब्लॉक, 06 एवं 07 दिसम्बर को देवाल ब्लॉक और 08 एवं 09 दिसम्बर को थराली ब्लॉक 10 एवं 11 को गैरसैण ब्लॉक 12,13 एवं 14 दिसम्बर को कर्णप्रयाग ब्लॉक में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 22 नवम्बर 2024(सू0वि0) जनपद के सभी ब्लॉकों में 26 नवम्बर से सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। सिक्यूरिटी एण्ड इन्टेलीजेंस सर्विस के भर्ती अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि 26 एवं 27 नवम्बर को जोशीमठ ब्लॉक, 28 एवं 29 को नवम्बर दशोली ब्लॉक, 30 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर को नन्दानगर ब्लॉक, 02 एवं 03 दिसम्बर को पोखरी ब्लॉक, 04 एवं 05 दिसम्बर को नारायणबगड़ ब्लॉक, 06 एवं 07 दिसम्बर को देवाल ब्लॉक और 08 एवं 09 दिसम्बर को थराली ब्लॉक 10 एवं 11 को गैरसैण ब्लॉक 12,13 एवं 14 दिसम्बर को कर्णप्रयाग ब्लॉक में भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे बताया कि सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से 90 के बीच, शैक्षिक योग्यता सुरक्षा गार्ड के लिए हाईस्कूल, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 जमा करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित उम्मीदवारों को एक माह प्रशिक्षण उपरान्त तैनाती स्थल पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दी जाएगी। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रेच्युटी, इन्स्योरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सालाना वेतनवृद्धि, समय-समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है।

ADVERTISEMENT

Related Post