गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के भौतिक विभाग के रमन सभागार में विभागाध्यक्ष डा0 पवन कुमार, प्रो0 एल0 पी0 पुरोहित ने भौतिकी विभाग के शिक्षकों के साथ आई0 आर0 डी0 ई0, देहरादून के भूतपूर्व निदेशक, डा0 ए0 के0 गुप्ता का स्वागत किया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के भौतिक विभाग के रमन सभागार में विभागाध्यक्ष डा0 पवन कुमार, प्रो0 एल0 पी0 पुरोहित ने भौतिकी विभाग के शिक्षकों के साथ आई0 आर0 डी0 ई0, देहरादून के भूतपूर्व निदेशक, डा0 ए0 के0 गुप्ता का स्वागत किया। डा0 रिचा सैनी ने डा0 ए0 के0 गुप्ता के बारे में बताया। डा0 ए0 के0 गुप्ता ने नाइट विजन और लेजर यंत्र रक्षा अनुप्रयोग के लिए व्याख्यान दिया। उसमें उन्होंने आई0 आर0 डी0 ई0 में होने वाले शोध नाइट विजन थर्मल इमेंजिंग, लेजर रेंज फांइडिग के बारे में बहुत सारी जानकारी दी। जिसमें सभी बी0 एस0-सी0, एम0 एस0-सी0 एवं शोध छात्र/ छात्राओं ने बडी ही रुचि के साथ भाग लिया। डा0 ए0 के0 गुप्ता ने बी0 एस0-सी0, एम0 एस0-सी0 एवं शोध छात्र/ छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। अन्त में भौतिकी विभाग के अध्यक्ष डा0 पवन कुमार ने डा0 ए0 के0 गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ किया। भौतिकी विभाग में डा0 ए0 के0 गुप्ता के द्वारा भौतिकी विभाग ब्लाक-ए के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान आई0 आर0 डी0 ई0 के भूतपूर्व निदेशक, डा0 एस0 एस0 नेगी भी उपस्थित रहें। इस दौरान विभाग के अन्य शिक्षक डॉ0 राजीव सक्सैना, डॉ0 धर्मवीर, डॉ0 सागर आदि उपस्थित रहें। इस अवसर पर शोध छात्र विवेक धुलिया, आकाश रावत, अजय, पूजा, शुभम, सूर्य प्रताप, अक्षय नौटियाल, विशाल आदि उपस्थित रहें।