Latest News

पौड़ी से प्रातरू 8ः00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में औसतन वर्षा 2.3 एमएम दर्ज की गई।


जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, पौड़ी से प्रातरू 8ः00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में औसतन वर्षा 2.3 एमएम दर्ज की गई। साथ ही जनपद में अधिकांश स्थानों में बादल छाए रहे। कोटद्वार तहसील के अंतर्गत 2 एमएम, चाकीसैण के अंतर्गत 5 एमएम व चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत सर्वाधिक 16 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई जबकि अन्य जनपदों में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी /दिनांक 21 अगस्त 2022, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, पौड़ी से प्रातरू 8ः00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में औसतन वर्षा 2.3 एमएम दर्ज की गई। साथ ही जनपद में अधिकांश स्थानों में बादल छाए रहे। कोटद्वार तहसील के अंतर्गत 2 एमएम, चाकीसैण के अंतर्गत 5 एमएम व चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत सर्वाधिक 16 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई जबकि अन्य जनपदों में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई। इसके अतिरिक्त आज प्रातरू 8ः00 बजे श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर 534.40 मीटर दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में कुल 55 सड़कें बंद जिन्हें खुलवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सीडी पीडब्लूडी डिवीजन पौड़ी के अंतर्गत 02, सीडी पीडब्लूडी डिवीजन श्रीनगर डिवीजन 04, पीडी पीडब्लूडी लैंसडाउन में 07, सीडी पीडब्लूडी दुगड्डा डिवीजन में 15, बेजरों 01, पाबो 03 तथा पीएमजीएसवाई की 23 सड़कें अवरुद्ध है। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशानुसार समस्त अवरूद्ध मार्गों को जेसीबी व अन्य माध्यमों से खुलवाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही जहां पर मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त है वहां पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की व्यवस्था की जा रही है।

ADVERTISEMENT

Related Post