Latest News

इंडोस्कोपी चेकअप कैंप में 50 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण


श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में रविवार को पेट की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क इंडोस्कोपी कैंप लगाया गया। जिसमें 50 से ज्यादा मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कैंप के आयोजन के लिए सभी लोगों ने हॉस्पिटल के संचालक बाबा बालक दास की मुक्त कंठ से सराहना की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में रविवार को पेट की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क इंडोस्कोपी कैंप लगाया गया। जिसमें 50 से ज्यादा मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कैंप के आयोजन के लिए सभी लोगों ने हॉस्पिटल के संचालक बाबा बालक दास की मुक्त कंठ से सराहना की। बताते चलें कि ध्रुव चेरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में रविवार को इंडोस्कोपी चेकअप कैंप आयोजित किया गया। जिसमें आस पास के गावों के लोगो बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कैंप में उपस्थित डॉक्टरों द्वारा सभी मरीजों का दूरबीन द्वारा पेट का निशुल्क चेकअप किया गया। चेकअप के पश्चात सभी को शारीरिक बीमारी के अनुसार निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई । साथ ही सभी के आयुष्मान कार्ड भी बिल्कुल निशुल्क बनाए गए। इस मौके पर हास्पिटल के संचालक बाबा बालक दास महाराज ने कहा कि हास्पिटल में ग्रामीणों के लिए उच्चस्तरीय सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।‌ उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड पर इलाज शुरू होने से आसपास के ग्रामीणों को काफी सहुलियत हो रही है। आने वाले दिनों में उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार करने की कवायद जारी है। इस मौके बाबा सेवादास महाराज, बृजबिहारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।‌

Related Post