घटना को अंजाम देने वाला जल संस्थान का लैब असिस्टेंट निकला चैन स्नेचर, सहअभियुक्त के साथ दून पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
देहरादून दिनांक 23-06-2024 को वादी हरि सिंह शाह पुत्र जगमोहन सिंह शाह, निवासी डी 64 नेहरूकालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 23-06-2024 की प्रातः उनकी माताजी श्रीमती बसन्ती देवी दूध लेने के लिये गयी थी, वापस आते समय घर से 50 मीटर की दूरी पर मोटर साइकिल पर सवार 02 युवको द्वारा झपटा मारकर उनके गले से चैन लूट ली, उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल मु0अ0सं0- 201/2024, धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। बुजुर्ग महिला के साथ हुई चैन लूट की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नेहरूकालोनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर तत्काल थाना नेहरू कालोनी पर 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने-जाने वाले मार्गाे पर लगी सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से मिली जानकारी पर घटना में शामिल अभियुक्त को सहारनपुर की ओर जाना ज्ञात हुआ, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 मे पुलिस टीमों द्वारा सी.सी.टी.वी. एंव मुखबिरों की सहायता से अभियुक्तों का पता लगाने की कोशिश की गई । इसी के क्रम मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल अभियुक्तगणों शुभम मिश्रा, गौतम कुमार को सहारनपुर शहर से दिनांक 26-06-24 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना मे लूटी गयी सोने की चैन एंव घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या: यू0पी0-11-सीसी-3612 बरामद की गई । अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । - पूछताछ का विवरण - अभियुक्तगणों से पूछताछ में अभियुक्त शुभम मिश्रा द्वारा बताया गया कि वो जल संस्थान सहारनपुर मे सीविरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट (STP) मे लैब असिस्टेंस के पद पर कार्य करता है और गौतम कुमार उसका दोस्त हैं, जो ड्राइवरी का कार्य करता है। वह दोनों स्मैक एंव शराब पीने के आदी है। नशे की लत के कारण उन दोनो के ऊपर काफी अधिक कर्जा हो गया था। उन्होने सुना था कि देहरादून मे महिलाए अत्यधिक सोना पहनकर बाहर निकलती है। इसी कारण शुभम ने गौतम के साथ मिलकर देहरादून आकर किसी महिला से चैन लूटकर अपने नशे की आवश्यकता को पूरा करते हुए अपने ऊपर चढे भारी कर्ज को उतारने की योजना बनाई। योजना के अनुसार दिनांक 23-06-24 को वो दोनो शुभम की मोटर साईकिल स्पलेण्डर संख्या: यू0पी0-11-सीसी-3612 से सहारनपुर से देहरादून आए। नेहरु कालोनी मे उन्हें एक वृद्ध महिला गले से सोने की चैन पहने सडक पर टहलती दिखाई दी। मौका पाते ही उन्होने महिला के गले से सोने की चैन लूट ली जिसके बाद दोनो अभियुक्त वहां से फरार हो गये।