15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर तैयारी बैठक


आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान  ने कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/10 अगस्त 2024:     आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान  ने कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत  मां-उपवन का सृजन किया जायेगा, जिसमें सभी एक-एक पौध अपने मां के नाम पर लगाएंगे। कहा कि जनपद के सभी अमृत सरोवरों  व घर-घर में ध्वजारोहण कर शपथ कार्यक्रम भी किया जायेगा।         बैठक में  जिलाधिकारी  ने कहा कि 15 अगस्त को समस्त कार्यालयों  में 9:00 बजे व कलेक्ट्रेट में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कहा कि 14 अगस्त के सांय व 15 अगस्त को सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में  एलईडी बल्ब के माध्यम से प्रकाशमान के साथ ही  लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा।  उन्होंने समस्त विभागों को अपने-अपने कार्यालयों  में साफ-सफाई के साथ ही  नगर निकाय के सभी अधिकारियों को शहर में साफ-सफाई  रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि  13 अगस्त को खेल विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत 8 बजे से कंडोलिया पार्क से खांडयूसैंण पेट्रोल पम्प तक 3 वर्गो में क्रास  कंट्री दौड़ व पर्यटन विभाग द्वारा 14 अगस्त को 7 बजे से कंडोलिया से टेका रोड़ तक साइकिल दौड़ का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post