‘श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन खेलों का हुआ शुभारम्भ।


टिहरी/दिनांक 04 अक्टूबर, 2024, आठ दिवसीय कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट  - Rameshwar Gaur

टिहरी/दिनांक 04 अक्टूबर, 2024, आठ दिवसीय कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। शुक्रवार को मुख्य बाजार नरेन्द्रनगर में मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण एवं द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा ने बॉलीवाल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से मुलाकात की तथा रिबन काटकर पुरूष एवं महिला बॉलीवाल ओपन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने समस्त क्षेत्र एवं खेल से जुड़े लोगों की तरफ से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल एक ऐसी चीज है जो खिलाड़ियों के अंदर जीत एवं टीम भावना को उजागर करती है। आज समाज मंे नशा सबसे बड़ी समस्या है और युवा इससे मुक्ति पाने में सक्षम हैं। खेल ही नई पीढ़ी को नशे से दूर रख सकता है। इससे मौके पर गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागतगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आई.टी.बी.पी. के जवानों द्वारा बैंड की मधुर ध्वनि और सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने छोलिया नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post