मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन समर्पण दिवस का हुआ आयोजन


रुद्रप्रयाग : 14 अक्टूबर, 2024, तहसील सभागार रुद्रप्रयाग में आज मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में मा. मुख्यमंत्री जन समर्पण (तहसील दिवस) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 03 शिकायतें दर्ज की गई। जिन्हें निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

तहसील सभागार रुद्रप्रयाग में आज मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में मा. मुख्यमंत्री जन समर्पण (तहसील दिवस) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा कुल 03 शिकायतें दर्ज की गई। जिन्हें निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त माह के पहले व तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन तथा हर माह जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए स्थानीय स्तर पर पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरंतर क्षेत्रीय स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, डाॅ. आशीष सहित संबंधित अधिकारी व फरियादी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post