जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नरेन्द्रनगर एच.सी. हटवाल का कार्याें में ढिलाई बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी/दिनांक 28 अक्टूबर, 2024, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नरेन्द्रनगर एच.सी. हटवाल का कार्याें में ढिलाई बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों से बैंकों को भेजे गये रोजगारपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैंक अधिकारियों ने बैंकों को प्राप्त आवेदन, पूर्ति एवं लम्बित प्रकरणों की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि पोर्टल मंे तकनीकी समस्या के कारण तथा लाभार्थियों द्वारा दस्तावेज पूर्ण न करने के कारण प्रकरण लम्बित हो रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने बैंकों को पोर्टल की तकनीकी समस्या के ठीक होने तक अपने स्तर से सभी कार्यवाही पूर्ण करने तथा जीएम डीआईसी को लाभार्थियों से समन्वय कर दस्तावेज बैंक को उपलब्ध करवाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा जिस भी प्रकरण को अस्वीकार किया जाता है, उसका कारण स्पष्ट लिखें।