राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन, नई टिहरी मंे बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय साइंस मेला 2024-25 आयोजित किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी/दिनांक 06 नवम्बर, 2024, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) भवन, नई टिहरी मंे बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय साइंस मेला 2024-25 आयोजित किया गया। साइंस मेला थीम ‘‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंे नवाचार‘‘ पर विभिन्न स्कूली बच्चों एवं आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा मॉडल तैयार किये गये। मेले में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित एवं विशेष अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय साइंस मेले का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने मॉडलों का निरीक्षण कर बच्चों से मॉडल के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट्स को कार्यान्वित और रिपोर्टिंग करने को कहा। उन्होंने प्रोजेक्टों की सराहना एवं बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे प्रोजेक्ट बनाने को कहा गया, जो वास्तविक जीवन में उपयोग में लाये जा सकें और जो लम्बे समय तक टिकाऊ हो। प्रयास करने से कुछ भी हांसिल किया जा सकता है, अपने प्रयासों को अगले स्तर तक ले जाने को कहा गया। बच्चों को जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रोजेक्टों का विजिट करवाने तथा बच्चों द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट्स के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने को कहा गया, ताकि बच्चों की जिज्ञासा बढ़े और वे और अच्छा कर सकें तथा अन्य बच्चे भी उनसे प्रेरित हो सकें।