मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ को विधिपूर्वक आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने लोकमंगल, सुखमय जीवन और राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में गोरखनाथ को विधिपूर्वक आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने लोकमंगल, सुखमय जीवन और राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति को भारत की विविधता और एकता का प्रतीक बताते हुए इसे देशभर में विभिन्न नामों से मनाए जाने का उल्लेख किया। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं द्वारा किए गए स्नान और दान के महत्व को भी सराहा और इसे समाजिक एकता और परंपराओं की पवित्रता को बढ़ावा देने वाला उत्सव बताया।