बढ़ते सड़क हादसों और उनमें हो रही मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिले में बाइक सवार हेलमेट का भी इस्तेमाल नहीं कर हैं। अब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था लागू कर दी है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
बढ़ते सड़क हादसों और उनमें हो रही मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिले में बाइक सवार हेलमेट का भी इस्तेमाल नहीं कर हैं। अब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था लागू कर दी है। इस व्यवस्था को धरातल पर लागू करने के लिए अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बिना रिफ्लेक्टर लगे चार पहिया वाहनो को भी डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा। पंप स्वामियों को भी अपने पंप पर रिफ्लेक्टर की व्यवस्था और उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है।