बुधवार को विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी के मार्गदर्शन में कृषि विभाग में नव नियुक्त सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 एवं पूर्व नियुक्त सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-2, कनिष्ठ अभियन्ता एवं अपर सहायक अभियन्ता का एक भौगोलिक सूचना प्रणाली प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी/दिनांक 19 फरवरी, 2025 बुधवार को विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी के मार्गदर्शन में कृषि विभाग में नव नियुक्त सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-3 एवं पूर्व नियुक्त सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-2, कनिष्ठ अभियन्ता एवं अपर सहायक अभियन्ता का एक भौगोलिक सूचना प्रणाली प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। ट्रेनर के रूप में जीआईएस एनालिस्ट उमेश बिष्ट द्वारा कृषि विभाग के परिपेक्ष्य में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा संबंधित क्षेत्र में जीआईसी प्लान तैयार करने एवं उसका मूल्यांकन, पैमाईश इत्यादि के साथ जीपीएस का प्रयोग, अंक्षाश देशान्तरीय स्थिति ज्ञात करने आदि विषय पर गूगल अर्थ प्रोे, आर्क जीआईएस, क्यू जीआईएस सॉफ्टवेयर का प्रयोग सहित रिमोट सेंसिंग डाटा का उपयोग भूमि के ढाल, उच्चाच्च आदि का ध्यान रखते हुए कृषि संबंधी प्लान तैयार करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।