Latest News

रूद्रप्रयाग में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत दीया सजावट एवं रंगोली प्रतियोगिता


बाल विकास परियोजना, अगस्त्यमुनि के अंतर्गत आज दिनांक 07 नवम्बर 2020 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत दीया सजावट एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा सम्वेदनीकरण बैठक बेलणी में आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 07 नवम्बर, 2020, बाल विकास परियोजना, अगस्त्यमुनि के अंतर्गत आज दिनांक 07 नवम्बर 2020 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत दीया सजावट एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा सम्वेदनीकरण बैठक बेलणी में आयोजित की गयी। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर, महिला हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई तथा मास्क एवं ग्लब्स भी वितरित किए गए। सुपरवाइजर शारदा रानी द्वारा प्रतियोगिता हेतु उपस्थित किषोरियों को पोषण एवं स्वच्छता की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सांख्यिकीय सहायक षिल्पी भण्डारी द्वारा बालिकाओं को नंदा गौरा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। बाल विकास अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के अन्तर्गत 06 बालिकाओं द्वारा दीया सुसज्जित किया गया, जिसमें कुमारी वेदांषी को प्रथम पुरस्कार, कुमारी अदिति को द्वितीय तथा कुमारी अंषिका को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में 12 बालिकाओे द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 4-4 के समूह में तीन रंगोलिया बनायी गयी जिसमें एक समूह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम पर रंगोली, दूसरे समूह द्वारा कोरोना जागरूकता एवं बचाव तथा तीसरे समूह द्वारा पोषण पर दालों एवं रंगों के माध्यम से रंगोली बनाई गई। उक्त प्रतियोगिता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली बनाने वाली बालिकाओं कुमारी प्रगति, कुमारी प्राची, कुमारी प्रिंसी, कुमारी नैना सेमवाल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीष चन्द्र चैहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति, सुपरवाइजर देवेष्वरी कुंवर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री गायत्री सजवाण, शान्ति खन्ना, आंगनवाडी सहायिका नीतू सेमवाल, दीपा जगवाण उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सुधा त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Related Post