पौड़ी में डा0 धन सिंह रावत आज राजकीय महाविद्यालय उफरेंखाल में 4जी कनेक्टिविटी का विधिवत शुभारंभ किया।


प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं (स्वतन्त्र प्रभार) मंत्री डा0 धन सिंह रावत आज राजकीय महाविद्यालय उफरेंखाल में 4जी कनेक्टिविटी का विधिवत शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/थलीसैण/दिनांक 16 अप्रैल 2021, प्रदेश के मंत्री डा0 धन सिंह रावत आज राजकीय महाविद्यालय उफरेंखाल में 4जी कनेक्टिविटी का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में एक छात्रावास व मिनी स्टेडियम की सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। कहा महाविद्यालय को वाई.फाई सुविधा से युक्त करने के साथ ही 20 कंप्यूटर भी जल्द उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाविद्यालय के तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य दो माह के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 4जी कनेक्टिविटी से जुड़ने वाला यह प्रदेश का 100वां महाविद्यालय है। साथ ही उन्होंने भैड़गांव मोटर मार्ग का लोकार्पण तथा भैड़गांव जूनयिर व प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर वितरण किया। कहा कि सरकार प्रदेश के समस्त गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इस ओर लगातार तेजी से कार्य कर रही है। डा0 रावत ने पीठसैंण में बन रहे पेशावर कांड के नायक वीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक का निरीक्षण भी किया। डा0 रावत ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को देखते हुये गत वर्ष सितम्बर माह में राज्य के समस्त 105 राजकीय महाविद्यालयों को 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत आज राजकीय महाविद्यालय उफरेंखाल में 4जी कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। जिसमें फर्नीचर, प्रयोगशाला, पुस्तकालय सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में 4जी कनेक्टिविटी होने से छात्रों को आॅनलाइन पठन-पाठन का विकल्प भी मिल जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में स्नातक स्तर पर महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

ADVERTISEMENT

Related Post